हमीरपुर, 05 जून: हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो(HP State Vigilance and Anti Corruption Bureau) ने सोमवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA-817) के पेपर लीक मामले में एक और एफआईआर (FIR) दर्ज की है। आईपीसी की धारा-406, 409, 120बी व 420 के अलावा भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ने इस एफआईआर में 10 व्यक्तियों को नामजद किया है। हमीरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

विजिलेंस ने ये साफ नहीं किया है कि किन लोगों के खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया हैं। केवल इतना कहा है कि ये मामला जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के प्रश्नपत्र लीक मामले से जुड़ा हुआ है।
प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2021 में हुई थी। 1756 पदों के लिए 1,07,878 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसके आधार पर 19024 का चयन हुआ था। 4342 उम्मीदवारों को दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए चयनित घोषित किया गया था।
एसपी राहुल नाथ ने केवल इतना कहा कि परीक्षा परिणाम पर रोक है, क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।