नाहन/शिमला, 5 जून : विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज पीटरहॉफ (Peterhoff Shimla) में आयोजित समारोह में पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों को पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

इसी कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सोसायटी ऑफ नाहन (Environment Society of Nahan) को दूसरा पुरस्कार सीएम सुखविंदर सुक्खू द्वारा प्रदान किया गया। गैर सरकारी संगठन की श्रेणी में पर्यावरण सोसायटी ऑफ नाहन को 25,000 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए गए। पर्यावरण सोसायटी नाहन के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ पर्यावरण सोसायटी के सदस्य अनुपमा जोशी, उपासना, सुनील गौड़ भी मौजूद रहे। द्वितीय पुरस्कार जिला सिरमौर और जैव विविधता पार्क भुलाह, मंडी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
बता दें विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर आयोजित राज्य स्तरीय समोराह में जानी मानी अभिनेत्री व यूएनईपी गुडविल (UNEP goodwill) की एम्बसेडर दीया मिर्ज़ा (Diya Mirza) बतौर विशेष मुख्यातिथि शामिल हुई। उन्होंने सभी से सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया।