मंडी, 05 जून : सोमवार को सरकाघाट बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर एचआरटीसी (HRTC) की बस के टायर के नीचे आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सरकाघाट बाजार में चूड़ियां पहनने आई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बस चालक को भी हिरासत में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

घटना जिस स्थान पर हुई वहां पहले ही ब्लैक स्पॉट बना हुआ है और यहां पर अवैध रूप से कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जिस कारण विपरीत दिशा से आने वाली गाड़ी का पता नहीं चलता है। जिससे आए दिन यहां लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे के करीब एचआरटीसी की बस (HP 28-4042) बस स्टैंड में प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान देखते ही देखते बस के फ्रंट टायर के नीचे एक वृद्ध महिला आ गई। महिला को बस के नीचे आते देख लोगों ने शोर मचाया। इसी दौरान गश्त कर रहे पुलिस के जवानों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही बस स्टैंड में खड़ी बस को भी कब्जे में ले लिया है। मृतक महिला की पहचान रोशनी देवी 71 पत्नी रत्न चंद गांव व डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट के तौर पर हुई है। बता दें कि मृतक महिला अपने पीछे पति एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गई है। जानकारी है कि एक बेटे की दो माह पहले ही मौत हुई थी।
सरकाघाट डीएसपी कुलदीप ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला सुबह बाजार में चूड़ियां पहनने के लिए आई थी। चूड़ियां पहनने के बाद घर जाने के लिए महिला बस स्टैंड पहुंची। महिला जैसे ही दूसरी बस के सामने से गुजर रही थी कि तभी एचआरटीसी की बस के नीचे आ गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।