नाहन, 5 जून : मुख्यालय नाहन के कैरियर अकादमी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैश्विक स्तर पर प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता लाना रहा।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि शिव शंकर राठी के संरक्षण में प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी की रहनुमाई में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) प्रदीप कुमार, हिमजन संघ अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी रहे। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पर्यावरण दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा कविता पाठ प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के आयुष प्रथम, चैतन्या द्वितीय, शांभवी तृतीय स्थान पर रही। वहीं, सीनियर वर्ग के गुंजन प्रथम स्थान पर समृद्धि बंसल द्वितीय व निवेदिता तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की साक्षी गुप्ता प्रथम स्थान पर नंदिता द्वितीय स्थान व आरुषि तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में अक्षिता प्रथम, आयुष द्वितीय स्थान प्राची व सार्थक तृतीय स्थान पर रहे।

कविता पाठ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की टीका ठाकुर प्रथम, योना खान द्वितीय, समीप धवन तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्रत्युष ने द्वितीय स्थान व वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में उत्कर्ष ने प्रथम, आयुष रंधावा द्वितीय स्थान व वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में तमन्ना ने प्रथम, यशिका पुंडीर ने द्वितीय व गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बच्चों को अपने आसपास पेड़ लगाने पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने तथा प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग न करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी प्रदीप कुमार ने विद्यालय में अधिक पेड़ लगाकर ग्रीन स्कूल बनाने एवं प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने पर्यावरण से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाकर बच्चों की पर्यावरण के प्रति जागरुक किया।
इस दौरान हिम मंच अध्यक्ष केसी नेगी व कवर नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने की शपथ ली। शिव शंकर राठी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पौधे जीवन का मूल आधार है। इन्हें लगाकर देखभाल करना समय की सख्त जरूरत है। इस अवसर पर समन्वयक मनोज राठी, ललित राठी उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा व स्कूल के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।