संगड़ाह,04 जून : श्री रेणुका जी मार्ग पर रविवार शाम दो बच्चों सहित 5 अनमोल जीवन सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि श्री रेणुका जी की तरफ जा रही कार ने धनोई पुल से करीब एक किलोमीटर पहले अचानक ही पहाड़ी की तरफ से पत्थर चलती कार से टकरा गए, इसके बाद कार खाई की तरफ लुढ़क गई। जिसके बाद कार खाई में एक नाले में जाकर रुकी। यह भी जानकारी है कि छोटे-छोटे बच्चों सहित पांचो ही खाई से खुद ही मुख्य मार्ग तक पहुंच गए।

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मौके पर सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन पैराफिट(Parapets) भी नहीं है। मौके से गुजर रहे एक अन्य कार चालक ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को बताया कि सड़क हादसे में कार में सवार लोगों को खरोच तक नहीं आई है। कार की तस्वीरों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खाई की तरफ उतरने के बाद कार सीधे ही तकरीबन 100 से 200 फुट नीचे जाकर रुक गई, चूंकि कार ने पलटा नहीं लिया था, इस कारण तमाम लोग सुरक्षित बच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि वीरवार को मंडी जनपद करसोग में भी ठीक इसी तरह से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई थी, सैकड़ों फुट नीचे तक बस सीधे ही उतरती चली गई थी। बस ने भी पलटा नहीं लिया था थी।
उधर, धनोई पुल के समीप हुए इस हादसे को लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। अंतिम समाचार तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। सुरक्षित बचे कार यात्रियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। कुल मिलाकर वह बात सही साबित हुई है, जिसमें अक्सर ही कहा जाता है कि जब तक लिखी ना हो तब तक यमराज भी कुछ नहीं कर सकता।
अलबत्ता दो बच्चों व दो महिलाओं के अलावा कार के चालक ने मौत को करीब से देखा। ऐसे हालत में कई बार इंसान सदमे में आकर भी संसार त्याग देता है। कार सवारों की हिम्मत की भी दाद देनी होगी। डीएसपी ने बताया कि आईओ को मौके पर भेज दिया गया है।