शिमला, 3 जून : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC)ने इलेक्ट्रिशियन (Electrician) के 22 पदों का लंबित परिणाम जारी कर दिया है। भर्ती की लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC)द्वारा 31 अक्तूबर 2022 को किया गया था। 104 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की पड़ताल 14 नवंबर 2022 को हुई थी।

बता दें कि हमीरपुर के लंबित परिणामों को लेकर उम्मीदवारों में असंतोष पनपा हुआ था। शनिवार सुबह ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा था कि भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के लंबित परिणामों को शीघ्र घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने कहा था कि विजिलेंस की जांच के दायरे में नही आने वाली परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि भंग किए गए आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के रिकॉर्ड को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित किया जा रहा है।
बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा हमीरपुर में विजिलेंस की कार्रवाई के बाद ये पहला परिणाम जारी किया गया है।