बिलासपुर, 01 जून : शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी के दरबार में आज भी अद्भुत चमत्कार विद्यमान है। ज्योतियों के रूप में मां ज्वाला आज भी श्री नैना देवी से मिलने आती है। इस बार भी मां श्री नैना देवी (Ma Shri Naina Devi) के दरबार में ज्वाला माता उनसे मिलने पहुंची।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब यह चमत्कार होता है, उस समय मौसम बहुत खराब हो जाता है। तेज बारिश, तूफान और जोर से आसमानी बिजली कड़कती है।
इसी दौरान अचानक माता के दरबार में ज्योति प्रकट होती है। माता के प्राचीन त्रिशूल व पीपल के पेड़ के ऊपर ज्योतियों के दर्शन होते हैं। कई श्रद्धालुओं के हाथों पर फूलों पर भी ज्योतियों के दर्शन होते हैं। उस समय मंदिर में जो भी श्रद्धालु विद्यमान होते हैं, उन सभी श्रद्धालुओं को माता की इस अद्भुत ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं।
स्थानीय लोगों व मंदिर के पुजारी का कहना है कि अक्सर वर्ष भर में तीन-चार बार ज्वाला मां नैना देवी से मिलने यहां पहुंचती है। 10 से 15 मिनट तक श्रद्धालुओं को दिव्य ज्योति के दर्शन होते हैं।