ऊना, 01 जून : नकली लेबल व होलोग्राम लगी शराब की 420 पेटियों के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्पिरिट मिलने के बाद एक्साइज विभाग भी हरकत में आ गया है। एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कलेक्टर विवेक महाजन ने 4 टीमों का गठन किया। जिसके बाद वीरवार को दलबल के साथ जिला में कई स्थानों पर छापेमारी की। वहीं कई शराब की दुकानों व गोदामों में निरीक्षण भी किया।

एक्साइज विभाग की टीम ने मैहतपुर बैरियर पर शराब से लदे एक ट्रक को रोका और उसमें लोड शराब की भी जांच की।
एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कलेक्टर विवेक महाजन ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध धंधों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ विभाग पुलिस के साथ भी पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। विवेक महाजन के साथ ए.सी. राहुल, अमन सोफत, ए.एस.टी.ओ. दीपक, मनोज, दिनेश, प्रशांत, गौरव, राकेश आदि टीम में शामिल रहे।