मंडी, 31 मई : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का सत्ता से दिल भरने से पहले ही उनकी सरकार की विदाई हो जाएगी। सुक्खू सरकार में मुकेश अग्निहोत्री की कोई भी हसरत पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए वो यह गाते फिर रहे हैं कि ’’दिल अभी भरा नहीं’’। यह तंज उन्होंने आज जोगिंद्रनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उनके बारे में कुछ न कुछ बोलने के लिए आतुर रहते हैं और यह उनकी विवशता भी है। क्योंकि उनकी ही पार्टी की सरकार में उनकी नहीं चल रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि समय से पहले कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद भाजपा के हर कार्यकर्ता को तैयार रहना होगा। अभी हम सभी के समक्ष एकमात्र लक्ष्य यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की बागडोर सौंपनी है। इसके लिए कार्यकर्ता जी-जान से मैदान में डट जाएं और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
इस मौके पर जयराम ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह के उस बयान पर भी खेद जताया, जिसमें उन्होंने जोगिंद्रनगर की जनता को बिकाऊ कहा था, और कलंक लगाने की बात कही थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक चुनी हुई सांसद को ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं। यदि उनकी पार्टी का प्रत्याशी नहीं जीत सका तो इसका मतलब यह नहीं कि लोग बिकाऊ हो गए और उन्होंने कलंक लगा दिया। प्रतिभा सिंह को इस बयान का खामियाजा आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतान पड़ेगा।