मंडी, 31 मई : आज प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के इस दौर में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें लोग टीन का शेड बनाकर शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। यह वीडियो मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मराथू के नालुआ गांव का है। गांव में आज किसी की मृत्यु हो गई तो उसके शव को जलाने के लिए खड्ड किनारे ले जाया गया। लेकिन वहां पर पक्के शमशानघाट की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी, जिस कारण लोगों को बारिश से बचने के लिए पहले टीन का शेड बनाना पड़ा, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा लंबे समय से पंचायत व सदर विधायक से यहां पर श्मशान घाट बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन आज दिन तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब बुधवार उनके गांव में किसी की मृत्यु हुई तो उन्हें भारी बारिश के बीच टीन का शेड तैयार किया, उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया।
ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग व रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। उनके लिए भी यहां पर रेन शेल्टर की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरे अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें भी भारी बारिश के बीच खड़े होना पड़ा।
वहीं, जब इस बारे में मराथू पंचायत के प्रधान हाकम चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह ग्रामीण श्मशान घाट की मांग कर रहे हैं। वहां से मात्र 200 मीटर दूर पंचायत ने दो श्मशान घाट बनाए हैं। मराथू पंचायत के अधिकतर लोग अंतिम संस्कार के लिए इन्हीं श्मशान घाट का इस्तेमाल करते हैं। जबकि नालूआ गांव के 6 परिवार ही अलग से शमशान घाट की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की यह मांग जायज नहीं है और न ही पंचायत के पास अलग से शमशान घाट बनाने के लिए बजट है।