हमीरपुर ,31 म ई: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जनपद के नादौन शहर के निकट निजी होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। ज्वालामुखी क्षेत्र की महिला सरगना को पुलिस की विशेष टीम (Special Team) ने मंगलवार रात दबोचने में सफलता हासिल की है।

महिला सरगना की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। होटल का मालिक भी सलाखों के पीछे पहुंचा है। कार्रवाई को इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में विशेष टीम ने अंजाम दिया है। पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला उत्तर प्रदेश, एक पंजाब व एक चंडीगढ़ की बताई जा रही है, जबकि महिला सरगना ज्वालामुखी क्षेत्र की रहने वाली है। पता चला है कि पुलिस इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने को कोशिश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
मंगलवार देर शाम पुलिस ने दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर आरोपी महिला के पास भेजा। महिला ने पहले लड़कियों की फोटो दिखाई। इसके बाद जब ग्राहकों (पुलिस कर्मी) ने महिला को एडवांस भुगतान कर दिया। इसके बाद महिला ने उन्हें होटल के अंदर विशेष कमरे (Special Room) में जाने के लिए कहा, वहां लड़कियां पहले से मौजूद थी। अंदर से इशारा मिलते ही विशेष दस्ते ने मौके पर ही सरगना सहित तीन अन्य महिलाओं को पकड़ लिया। वहीं होटल के मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी मिली है कि दिन के समय का हिसाब-किताब होटल में ही होता था, जबकि रात के समय महिला सरगना स्वयं ग्राहकों से पेमेंट लेती थी। पता चला है कि नादौन शहर सहित आस-पास के कुछ गांव में किराए के मकान लेकर दूसरे राज्यों (States) से लाई गई लड़कियों को ठहराया गया था। इस कार्यवाही को इतना गुप्त रखा गया था कि किसी अन्य पुलिसकर्मी को भी इसकी कानो कान खबर नहीं थी। पुलिस ने अनैतिक व्यापार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।