नाहन, 31 मई : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जोंसार बाबर (Jaunsar Babar) इलाके के चकरोता में सिरमौर से ताल्लुक रखने वाली 15 साल की किशोरी को अगवा करने का कथित आरोप है। दरअसल, बीती रात ग्रामीणों के स्तर पर दो युवकों को बाइक समेत पकड़ा गया। इस दौरान युवकों के साथ सिरमौर से ताल्लुक रखने वाली 15 साल की किशोरी भी थी।

हालांकि, युवक मूलतः उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले हैं, लेकिन ग्रामीणों के समक्ष युवकों ने ये कहा है कि वो पांवटा साहिब के ब्रदीपुर में एक सैलून में काम करते हैं। घटना से जु़ड़े वीडियो सोशल मीडिया में सनसनी बने हुए हैं। दरअसल, किशोरी को बचाने वाले ग्रामीणों का ये भी तर्क है कि हाल ही में दिल्ली में एक 15 साल की किशोरी की नृशंस हत्या कर दी गई थी।
उधर, युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपियां भी सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। चूंकि युवक मुस्लिम समुदाय से हैं, लिहाजा मामले ने चकरोता इलाके में खासा तूल पकड़ा हुआ है। मामले को लव जिहाद से भी जोड़ा जा रहा है। मंगलवार रात करीब एक बजे जब ग्रामीणों ने युवकों को रोका तो उस समय दोनों ही युवक किशोरी के साथ बाइक पर थे। एक युवक की उम्र 20 साल बताई गई है, जबकि दूसरे की उम्र को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
बताया जा रहा है कि किशोरी पांवटा साहिब में पीजी में रह रही थी। उधर, उत्तराखंड की स्थानीय पुलिस का कहना था कि किशोरी सहित युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। किशोरी का मेडिकल करवाया जा रहा है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को शिकायत मिलने की स्थिति में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।