मंडी, 31 मई : बॉयज स्कूल मंडी के दो होनहार खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। मजेदार बात यह है कि दोनों चयनित युवा खिलाड़ियों का नाम एक ही है। आयुष नाम के ये दोनों खिलाड़ी बॉयज स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। आयुष पुत्र विजेंद्र का चयन बास्केटबॉल में हुआ है, जबकि आयुष पुत्र प्रेम बहादुर का चयन फुटबॉल में हुआ है।

दोनों नेशनल खेलने से पहले प्रैक्टिस कैंप में तैयारी करेंगे। यह कैंप ऊना और पालमपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। आज यह दोनों खिलाड़ी स्कूल के शारीरिक शिक्षक के साथ कैंप के लिए रवाना हो गए। बॉयज स्कूल मंडी की प्रधानाचार्य जयश्री कपूर और शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बास्केटबॉल का नेशनल 6 से 12 जून तक दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें आयुष पुत्र विजेंद्र भाग लेगा। वही, फुटबॉल का नेशनल मध्य प्रदेश के भोपाल में 10 से 13 जून तक खेला जाएगा, जिसमें आयुष पुत्र प्रेम बहादुर भाग लेगा।
उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी अपनी खेलों के प्रति काफी उत्साहित हैं। स्कूल को खिलाड़ियों के चयन पर गर्व है, और इन्हें पूरे स्कूल की तरफ से शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया है। स्कूल को पूरी उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी नेशनल लेवल पर जीत का परचम लहराकर ही वापिस लौटेंगे।
बता दें कि बॉयज स्कूल मंडी और जिला के अन्य स्कूलों से पहले भी बहुत से छात्र नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। अब दो और युवाओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिला है।