ऊना, 30 मई : भारी मात्रा में नकली शराब की बरामदगी के बाद पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली शराब मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्पिरिट की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड़ पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से स्पिरिट से भरे 10 ड्रम बरामद किए है। बरामद हुई स्पिरिट मामले में पुलिस व एक्साइज विभाग (excise department) ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध व नकली शराब के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान को उस वक्त और बड़ी सफलता मिल गई, जब जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से पुलिस ने करीब 10 ड्रम स्पिरिट बरामद की। बताया जा रहा है कि स्पिरिट की यह खेप उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रांसपोर्ट के जरिए यहां पहुंची है।

प्रारंभिक जांच में हैरान करने वाला तथ्य यह भी सामने आया कि 20 ड्रम की सप्लाई पहले ही की जा चुकी है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में किसके नाम पर यह सप्लाई आई है, इसकी भी जांच तेज कर दी गई है। अब विभाग यह जानने का प्रयास कर रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में स्पिरिट उत्तराखंड (Uttarakhand) से किसने भेजी है और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
मैहतपुर के नकली शराब मामले में सनसनीखेज खुलासे, मंडी शराब कांड के सरगना से जुड़े हैं तार
पुलिस के कप्तान अर्जित सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, एसएचओ सदर मनोज वालिया समेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में छापेमारी कर पूरा माल कब्जे में ले लिया है।
गौरतलब है कि ऊना पुलिस ने नकली शराब की 420 पेटी बरामद करने में सफलता हासिल की थी। इस पूरे मामले के तार करीब डेढ़ साल पहले हुए मंडी जिला में शराब कांड के मुख्य सरगना से जुड़े पाए गए है। सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी। अब ऊना जिला में उसी तरह की नकली शराब का मामला सामने आने के बाद पुलिस गहराई से जांच में जुटी हुई है, जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। जल्द इस मामले का पूरा पटाक्षेप करते हुए गलत तरीके से शराब बनाने वाले लोगों व इस तरह की तस्करी करने वालों का भंडाफोड़ कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।