घुमारवीं, 30 मई : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपने एक दिवसीय बिलासपुर जिला के प्रवास के दौरान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया। उन्होंने ओ.पी.डी. खण्ड का दौरा किया और रोगियों के साथ बातचीत कर वहां उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस संस्थान के बनने से न केवल हिमाचल बल्कि पड़ोस के राज्यों के लोगों को भी इसकी सुविधा मिल रही है।

इस अवसर पर एम्स प्रशासन के साथ बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहली बार बिलासपुर जिले का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड समय में इस संस्थान का निर्माण किया गया है और चरणबद्ध ढंग से सुविधाओं को सृजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को भी उनके स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। दूर-दराज के क्षेत्रों से उपचार के लिए आने वाले लोगों के लिए यहां रात्रि विश्रामगृह की सुविधा मिलनी चाहिए। पुलिस पोस्ट तथा संस्थान के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध करवाने जैसी सुविधाएं शीघ्र पूरी की जानी चाहिए।
राज्यपालने कहा कि किसी भी संस्थान की प्रतिष्ठा उसके भवन से नहीं बल्कि उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से होती है। इसलिए जो विशेषज्ञ सुविधाएं यहां उपलब्ध हो रही हैं उनका प्रभाव लोगों तक पहुंचना चाहिए। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस पहाड़ी प्रदेश में इस तरह के अधोसंरचना विकास को करना एक चुनौती है, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा करके दिखाया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र जन हित से जुड़ा है इसलिए चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार आवश्यक है। उन्होंने संस्थान की सफाई व्यवस्था और नवीनतम तकनीकी के उपयोग के लिए प्रशंसा की।इससे पूर्व, एम्स के कार्यकारी निदेशक वीर सिंह नेगी ने राज्यपाल का स्वागत किया व प्रस्तुति के माध्यम से परियोजना विस्तार, सेवाएं एवं शैक्षणिक गतिविधियों, लैब, टैली मेडिसिन इत्यादि के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2022 से अब तक करीब 1.43 लाख ओ.पी.डी में रोगियों की जांच की जा चुकी है और नवम्बर 2022 से अभी तक करीब 760 बड़े ऑपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप यहां नर्सिंग कॉलेज आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान को ‘ग्रीन एम्स’ के रूप में स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।चिकित्सा अधीक्षक दिनेक वर्मा ने राज्यपाल को संस्थान में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं से अवगत करवाया।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने एम्स हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।