धर्मशाला, 27 मई : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए 10 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 15 हजार 618 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 2 हजार 408 अभ्यर्थियों के अधूरे भरे फॉर्म व फ़ीस जमा न होने के चलते रद्द किया गया है। इस तरह के अभ्यर्थियों को 30 मई तक बोर्ड के कार्यालय में फ़ीस व सम्बंधित दस्तावेज जमा करवा रोल न. लेने के लिए पात्र घोषित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org या बोर्ड कार्यालय के दूरभाष 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी बोर्ड के प्रवक्ता ने दी है।