संगड़ाह, 26 मई : कहते है इच्छा शक्ति हो सब कुछ हासिल किया जा सकता है। इसी इच्छा शक्ति की बदौलत सिरमौर के घंडूरी स्कूल की श्रेया कवंर ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप- 10 व सिरमौर में पहला स्थान प्राप्त किया है। श्रेया कंवर 685 अंकों के साथ मेरिट सूची (merit list) में जगह बनाने वाली अकेली छात्रा है।

श्रेया कंवर के पिता प्राइवेट स्कुल (private school) में शिक्षक है, ज़बकि माता आशा वर्कर है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में श्रेया कवंर ने 97.86 प्रतिशत अंक लेकर स्कुल व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। श्रेया पाठशाला की नियमित छात्रा रही है, जो कक्षा से कभी अनुपस्थित नहीं रही है। प्रिंसिपल रुमा देवी ने बताया कि पाठशाला में पढाई के अतिरिक्त श्रेया हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती है।
खास बात यह है कि उसने आज तक किसी भी प्रकार की टियुशन नहीं लगाई थी। दुर्गम क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाली इस लड़की ने प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ा है। श्रेया ने बताया कि वह जीवन में प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है।