संगड़ाह, 26 मई : वीरवार रात को चूड़धार ट्रैक (Chuddhar Trek) पर रास्ता भटके चार लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। इनमें तीन युवक व एक युवती शामिल है। युवाओं की टोली ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार शिलाई के बालीकोटी निवासी शुभम नेगी, पौड़ी गढ़वाल निवासी शिवानी, हिमांशु निवासी सेक्टर 25 चंडीगढ़ व रोहित निवासी सेक्टर 56 चंडीगढ़ वीरवार सुबह करीब 9 बजे चूड़धार मंदिर में माथा टेककर वापिस लौट रहे थे। चंडीगढ़ के रहने वाले युवकों के साथ दो और युवक भी शामिल थे। लेकिन वह दोनों युवक नौहराधार पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी, जिसके चलते चारों सुरक्षित ठिकाना ढूंढते हुए जमनाला के पास बने एक शेड में रुक गए थे। यहां जैसे ही बारिश रुकी वह जंगल की ओर चले गए। जहां से यह लोग रास्ता भटक गए। कई घंटे तक रास्ता न मिलने के कारण सभी लोग काफी डर गए थे।
करीब शाम अंधेरा होने के समय यह सभी इकट्ठा होकर जंगल में ही बैठ गए। लापता हुए युवकों ने रेस्क्यू की मांग करते हुए नौहराधार पुलिस को कांटेक्ट किया।
डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि तुरंत ही पुलिस दल चूड़धार हो गया। पुलिस ने सभी युवकों को रेस्क्यू कर सही सलामत नौहराधार पहुंचाया।