मंडी, 26 मई : 2 एचपी एनसीसी बटालियन मंडी की तरफ से जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में एनसीसी के 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में जिला के 15 स्कूलों से आए 449 बच्चे भाग ले रहे हैं। इन प्रतिभागियों में 306 लड़के और 143 लड़कियां शामिल हैं। 15 स्कूलों में से 13 स्कूल सरकारी, जबकि दो निजी स्कूल शामिल हैं।

कैंप का संचालन कर रहे कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह ने बताया कि कैंप के माध्यम से बच्चों में मिल्ट्री वे ऑफ लाइफ के बारे में एक्सपोजर देना होता है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनमें ड्रिल, हथियार चलाना, शारीरिक फिटनेस, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, सामाजिक सेवा, राष्ट्र सेवा, एकता और अनुशासन शामिल है। बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था एनसीसी बटालियन की तरफ से जेएनवी पंडोह में ही की गई है।
बीती 22 मई से शुरू हुआ यह कैंप आने वाली 31 मई तक जारी रहेगा। 10 दिवसीय इस कैंप में हर प्रकार की गतिविधि को शामिल किया गया है। कैंप में भाग लेने आए बच्चों में कैंप को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी कैडेट तपती धूप में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। ज्ञात रहे कि एनसीसी में सी सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद सेना और पुलिस की भर्तियों में विशेष लाभ मिलता है। यही कारण है कि स्कूल समय से ही बहुत से बच्चे एनसीसी को ज्वाइन करके इसके कैंप पूरी मेहनत के साथ लगाते हैं।