नाहन, 25 मई: उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरूवार को अपने सिरमौर प्रवास के दौरान नाहन के पुराने सांईस ब्लाक में निर्माणाधीन आयुर्वेदिकअस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में रोगियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।

उद्योग एवं आयुष मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नाहन में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से पुराने डिग्री कॉलेज के सांईस ब्लाक में आयुर्वेदिक अस्पताल भवन के निर्माण और पुनरूद्धार के कार्य को दो माह में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह अस्पताल मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित था, किन्तु कोविड संकट के कारण अस्पताल को साइंस ब्लाक में शिफ्ट किया गया था।
हर्षवर्धन चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले दो माह के भीतर इस भवन का निर्माण और पुनरुद्धार कार्य पूरा करके जनता को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले ही इस भवन के निर्माण कार्य में देरी हो चुकी है, और अब अविलंब इसके निर्माण को पूरा किया जाए। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस आयुर्वेद अस्पताल में लोगों को उच्च एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में लिफ्ट भी लगाई जा रही, ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के भवन के तैयार होते ही इसमें इनडोर सुविधायें शुरू हो जाएंगी जबकि वर्तमान में यहां पर केवल ओपीडी की सुविधा उपलब्ध है।
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री ने नाहन में सुनी जन समस्याएं
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके. अग्रवाल, सहायक अभियंता आलोक, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राजन, आयुर्वेद अस्पताल के प्रभारी प्रभाकर मिश्रा, सब डिविजन मैडिकल आयुर्वेदिक ऑफिसर राजगढ़ डा. मंजू शर्मा, डा. जयदीप के अलावा अन्य गणमान्य लोग और आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।