हमीरपुर, 25 मई : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कुठियार गांव में एक व्यक्ति की जहरीली दवा निगलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अश्विनी कुमार पुत्र गांधी राम निवासी ग्राम कुठियार के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार अचानक अश्विनी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके चलते परिजन उसे हमीरपुर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी धनेटा कुलवंत भारद्वाज ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।