नाहन, 24 मई : ठगों के निशाने पर अक्सर ही बुजुर्ग रहते हैं। चूंकि बुजुर्ग भी ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) को लेकर जागरूक हो चुके हैं। लिहाजा ठग रोजाना ही नया तरीका ईजाद कर लेते हैं। शहर के रामकुंडी के रहने वाले 75 वर्षीय रिटायर्ड हैडमास्टर (retired headmaster) चंद्र प्रकाश गौतम के साथ भी ऐसा ही हुआ। ठगों ने इतने शातिर तरीके से पहले बुजुर्ग का भरोसा जीता, इसके बाद चंद घंटों में ही 4.20 लाख की राशि ट्रांसफर करवा ली।
बुधवार सुबह 8 बजे एक कॉल आई, इसमें कॉलर ने बुजुर्ग के टोकियो में रह रहे भांजे के तौर पर खुद का परिचय दिया। बेहद ही शातिराना तरीके से बोला….‘मामा जी आपने बेटा होने पर बधाई नहीं दी।’ हल्की-फुल्की बातें करने के बाद कॉलर ने फोन काट दिया। 11 बजे बुजुर्ग के मोबाइल पर एक अन्य व्यक्ति की कॉल आती है। इसमें बुजुर्ग को बताया जाता है कि आपका भांजा बीती रात एक क्लब में दोस्त के साथ मित्र का जन्मदिन मनाने गया था। वापसी में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

भांजे के दोस्त ने किसी लड़की से रेप किया है, इस कारण दोनों को पुलिस ने पकड़ा। कॉलर ने चंद्र प्रकाश गौतम को कहा कि आपके भांजे ने कुछ नहीं किया है। बलात्कार की पीड़िता अस्पताल में दाखिल है। कॉलर ने बुजुर्ग को समझौता करवाने की एवज में पीड़िता को 1 लाख 20 हजार रुपए देने को कहा। इस दौरान नाटकीय तरीके से बुजुर्ग की भांजे से भी बात करवाई गई। वो लगातार रो रहा था। साथ ही मुसीबत से निकालने की गुहार लगा रहा था। कॉलर ने ये भी कहा कि मामी जी से इस बारे में जिक्र मत करना। भांजे से बात करवाने के ड्रामे के बाद चंद्र प्रकाश गौतम को यकीन हो गया। तुरंत ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की शाखा से कॉलर द्वारा दिए गए खाते में पहली किस्त डाल दी गई।
ये सिलसिला दो-तीन बार चला। दो-तीन ट्रांसेक्शन (transaction) में 4.20 लाख की राशि ट्रांसफर कर दी गई। दोपहर 3 बजे के आसपास चंद्र प्रकाश गौतम ने 2 लाख की राशि पत्नी के खाते से भी ट्रांसफर की। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में सैटल चंद्र प्रकाश गौतम के बेटे की कॉल आई। जब गौतम ने बेटे को बैंक में होने की बात कही तो तुरंत ही बेटे ने गौतम को ऑनलाइन फ्रॉड से अवगत करवा दिया।
उधर,विडंबना देखिए कि पुलिस ने पहले गौतम को शिकायत के लिए कच्चा टैंक भेजा। फिर कच्चा टैंक से जवाब मिला कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुन्नुघाट चौकी की जद में है, ये शिकायत वहीं दर्ज होगी। इसके बाद बुजुर्ग गुन्नुघाट चौकी प्रभारी को शिकायत देने पहुंचे। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में रामकुंडी के रहने वाले बुजुर्ग चंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि पुलिस को शिकायत सौंप दी है। उनका कहना था कि उनके साथ तो लाखों की ठगी हो चुकी है, वो चाहते हैं कि बाकी लोग जागरूक रहें क्योंकि ठगों द्वारा परिवार की भी बारीक से बारीक जानकारी जुटाई जाती है।