सुंदरनगर, 24 मई : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में जिला स्तरीय श्री शीतला माता मेला डैहर का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राकेश जम्वाल ने शुभारंभ के मौके पर शीतला माता की पूजा अर्चना करने के उपरांत डैहर मेला ग्राउंड में मेले का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले क्षेत्र की संस्कृति के परिचायक हैं और संस्कृति को संजोए रखना सभी लोगों का दायित्व है। विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से दूसरी बार लोगों द्वारा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करवाने का ऋण चुका नहीं सकते हैं। पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा डैहर क्षेत्र में किसी पेयजल योजना को बनाने के बजाए सतलुज से पानी उठाकर सरकाघाट पहुंचा दिया गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा 20 करोड़ रूपयों की पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद इसे पूरा किया है। इसका अब मात्र उद्घाटन होना बाकी है। इस परियोजना को लेकर विधायक प्राथमिकता में भी 18 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही इस प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को सरकार द्वारा रोक दिया गया है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश में झूठे वादे किए गए हैं। सरकार बनने के 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक 10 गारंटियों में से एक भी गारंटी पूरी नहीं की गई है। राकेश जम्वाल ने मजाकिया अंदाज में महिलाओं से पूछा कि किस-किस के खाते में 1500-1500 रुपये की राशि आई है।
उन्होंने कहा कि डैहर क्षेत्र के विकास में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी। राकेश जम्वाल ने जिलास्तरीय श्री शीतला माता मेला डैहर के विधिवत शुभारंभ पर समस्त लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि डैहर कस्बे में भगवती शीतला देवी के प्रकट उत्सव के रूप मनाए जाने वाले जिला स्तरीय श्री शीतला माता मेला धूमधाम से मनाया जाता है।