घुमारवीं / सुभाष कुमार गौतम : एचएएस परीक्षा (HAS Exam) में पूरे प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल कर नाम रोशन करने वाली मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की छात्रा अंशु चंदेल को मंगलवार को स्कूल में पहुंचने पर “प्राइड ऑफ मिनर्वा अवार्ड” (Pride of Minerva Award) से सम्मानित किया गया। अंशु चंदेल का स्कूल में पहुंचने पर स्टाफ ने उन्हें फूल देकर उनका स्वागत किया। छात्रा की उपलब्धि से गदगद स्कूल प्रबंधन ने सादा समारोह आयोजित किया।
समारोह में अंशु चंदेल व उनके माता-पिता के साथ भाई को भी सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल प्रवेश चंदेल व स्टाफ ने अंशु चंदेल का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया। अंशु चंदेल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य व टाइम टेबल निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कोरोना काल में प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) को जनसेवा करते हुए देखा। जिससे प्रभावित होकर उन्होंने यह क्षेत्र चुना।

प्रिंसिपल प्रवेश चंदेल ने कहा कि उनके स्कूल की छात्रा अंशु चंदेल द्वारा एचएएस (HAS) की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल करना गर्व का विषय है। उनका प्रयास रहता है कि वह स्कूल में बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करें, जिससे बच्चे ऐसी सफलता हासिल कर सके।
अंशु चंदेल द्वारा एचएएस की परीक्षा पास करने से स्कूल के दूसरे छात्रों को ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बच्चों को अंशु चंदेल से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने इस उपलब्धि के लिए अंशु चंदेल व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
अंशु ने अपनी जमा एक से लेकर जमा दो कक्षा की पढ़ाई मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से उतीर्ण की है। बिलासपुर जिले के बैरी दडोला गांव की बेटी अंशु चंदेल के पिता कुलदीप सिंह परवाणू में फायर ब्रिगेड विभाग (fire brigade department) में कार्यरत हैं, जबकि माता राज कुमारी गृहणी हैं। जिन्हें मंगलवार को स्कूल में सादे समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनय शर्मा, मदन कुमार व स्टाफ सहित अंशु चंदेल का परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।