ऊना, 23 मई : पुलिस थाना हरोली के तहत चंदपुर में दो सगे भाईयों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। छोटे भाई ने बड़े भाई पर दराट से हमला कर दिया, जबकि बीच-बचाव करने भाभी आई, तो उस पर भी वार कर दिया। हमले में पति-पत्नी जख्मी है। पुलिस ने घायल भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में विजय कुमार निवासी चंदपुर ने बताया कि गत रात मेरा छोटा भाई मोती सिंह मेरे साथ बैठा था कि पुरानी बातों को लेकर गाली-गलोच करने लग पडा। थोड़ी देर बाद हाथ में दराट लेकर आया और मारना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी पत्नी मौके पर पहुंची। बीच-बचाव करने पर भाई ने पत्नी पर भी दराट से हमला कर दिया। मारपीट में विजय कुमार व उसकी पत्नी चोटिल हुए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।