नाहन, 23 मई : ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली पर धर्मशाला में प्रस्तावित ‘धन्यवाद रैली’ में प्रदेश भर से एक लाख कर्मचारी जुटेंगे। ये ऐलान नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की सिरमौर यूनिट ने किया है। मंगलवार को सिरमौर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि सिरमौर से भी हजारों की संख्या में कर्मचारी सरकार का आभार जताने धर्मशाला के लिए कूच करेंगे।

पुंडीर ने कहा कि धन्यवाद रैली में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस के स्थानीय विधायक अजय सोलंकी को भी रैली में पहुंचने को लेकर निमंत्रण दिया गया है।
पुंडीर ने कहा कि 2 अक्तूबर 2015 को संघर्ष शुरू किया गया था। 8 सालों के संघर्ष के बाद सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान न तो हिंसा हुई न ही अनुशासन को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि धन्यवाद रैली भी अनुशासन के दायरे में होगी। उन्होंने कहा कि महासंघ ने व्यापक तौर पर रैली की तैयारी शुरू कर दी है।