ऊना, 23 मई : थाना हरोली के तहत पंडोगा में पुलिस ने कार सवार चार युवकों को चिट्टे संग काबू किया है। पुलिस ने युवकों के पास से 6.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान धीरज निवासी मुच्छाली, सुमित शर्मा निवासी भड़ोलियां कला, जतिन्द्र कुमार निवासी बहडाला व तरनजीत सिंह निवासी देहलां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस पंडोगा में गश्त कर रही थी। इस दौरान पंडोगा पुल के समीप एक कार की तलाशी ली। जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड से 6.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चार युवकों से 6.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।