शिमला, 23 मई : प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार सक्रिय प्रयास कर रही है। इस दिशा में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पहली प्राथमिकता है। मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। वहीं प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की उचित उपलब्धता को बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की सुचारू और उचित उपलब्धता बनाए रखने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। ताकि अधिक से अधिक उद्योगों को क्षेत्रों की ओर आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए उचित लैंडबैंक भी तैयार किया जा रहा है, जिससे नए उद्योगों को आकर्षण बने।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया में अभी भी विद्युत की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके लिए लाइनों और सब स्टेशनों को स्थापित किया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी भी हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्रों में पावर कट की समस्या है व विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं है, किसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में प्राथमिकता दी जा रही है।