धर्मशाला / आशीष शर्मा : थाना क्षेत्र रक्कड़ के अंतर्गत नादौन के समीप चामुख़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है। फ़िलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके चलते पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए देहरा अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए स्थानीय प्रधान ने बताया कि सड़क किनारे कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। रक्कड़ से थाना प्रभारी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शिनाख्त के तौर पर गुरदेव सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति लगभग 50 साल का प्रतीत हो रहा है। इसने हरे रंग की टी शर्ट व काले रंग का लोअर पहना हुआ है। यदि कोई परिचित हो तो वह आकर थाना रक्कड़ में संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।