नाहन, 22 मई : पर्यावरण सोसायटी नाहन द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक महीने पहले से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के सिरमौर हिल्स स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों के लिए आयोजित की गई।

जूनियर बच्चों के लिए पशु एवं पक्षी विषय रखा गया था, जबकि दूसरी व मध्यम वर्ग (6 से 8 वीं) के लिए प्राकृतिक दृश्य को दर्शाते हुए एक सीनरी बनाने को दी गई थी, ताकि विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो। कक्षा 9 से 12वी तक के विद्यार्थियों को जनसंख्या वृद्धि व उसके दुष्प्रभाव तथा पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण विषय पर अपनी कला के प्रति करने का मौका प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण सोसायटी के अध्यक्ष डॉ सुरेश जोशी, केके गौर, जितेन्द्र थापा ने मुख्य जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल पाल सिंह, रेणु सिंह व पर्यावरण सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे। सुरेश जोशी ने बच्चों को बहुत ही सुन्दर ढंग से अपने ओजस्वी भाषण द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
चित्रकला का परिणाम...
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कारमल कान्वेंट स्कूल के अली हैदर व प्रदुमन व सिरमौर पब्लिक हिल्स पब्लिक स्कूल के लवनेश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, न्यू एरा पब्लिक स्कूल की मानवी शर्मा चौथे स्थान पर रही।
सीनियर वर्ग में एवीएन स्कूल की साधना व समीक्षा, कैंट हाई स्कूल के ध्रुव क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर अरिहंत स्कूल की वैष्णवी रही।
वहीं, इसी प्रकार दसवीं कक्षा के एवीएन स्कूल की नाबिहा प्रथम, सिरमौर हिल्स स्कूल की विधि द्वितीय, कन्या स्कूल की नेहा तृतीय तथा कैंट स्कूल के स्वप्नदीप चौथे स्थान पर रहे।