बिलासपुर, 21 मई : जिला की उपतहसील भराड़ी के तहत पुलिस थाना भराड़ी की पुलिस ने बेला मटियाल में हुई साधु की हत्या के मामले को चंद दिनों में सुलझा लिया है। मृतक साधू की हत्या उसके ही एक अन्य सहयोगी साधू ने की है। पुलिस ने आरोपित साधु को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित साधू की पहचान ओमगिरी के रूप में हुई है। दोनों साधुओं ने एक ही गुरू से दीक्षा प्राप्त की थी। यह साधू पहले भी हिमाचल आता था और इसकी काफी समय से मृतक साधु के साथ पहचान थी। आरोपी पिछले काफी दिनों से इसके पास रह रहा था। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतक साधू ने शराब का सेवन कर रखा था। खाना ठीक न बनने के कारण साधु को गुस्सा आ गया और वह गाली गलोच करने लग गया। इस पर आरोपित ने उसे रोका लेकिन वह नहीं रूका और आरोपित साधू ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह गिर गया।

आरोपी ने समझा कि वह मर गया है और उसने साधु के सिर पर बंधे कपड़े से उसके गले में गांठ लगा दी। इसके बाद आरोपी ने उसे बोरी में बंद कर सुनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस को आरोपी पर शुरू से ही शक हो गया था क्योंकि हत्या वाले दिन वह दोनों ही मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने इसके बाद आरोपित की लोकेशन को ट्रेस करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज और लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रपाल नेकी है