नाहन, 21 मई : शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदनी के पेदुआ गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से श्री रेणुका माता के दर्शन करने के लिए आए हुए थे। वापस घर लोटते समय यह हादसा पेश आया।

जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। हादसे में 3 लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर नाहन रैफर किया गया है।
श्रद्धालु श्री रेणुका जी माथा टेकने आए हुए थे। माथा टेकने के बाद जब वह वापस देहरादून की ओर जा रहे थे। इस दौरान सतोन के अंतर्गत चांदनी के समीप अचानक पिकअप खाई में गिर गई।
हादसे में घायलों की पहचान चालक जयपाल, अमन, राजपाल, विक्रम, दर्शन, जसवीर, पप्पू धीमान, सोबन दास, अंजली, गडवीर, नवीन, रीजुल , जसवीर, विकासनगर देहरादून के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही राजबन पुलिस मौक़े पर पहुंची। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।