मंडी, 21 मई : देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही और प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। भविष्य में जबना चौहान ने एनजीओ के माध्यम से ही समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का निर्णय लिया है।

जबना चौहान लंबे समय से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जिला मुख्यालय मंडी से कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के उपरांत सन 2016 से 20 तक जबना चौहान जिला की थरजून पंचायत की प्रधान रही। इस दौरान उन्हें देश की सबसे युवा प्रधान होने का गौरव प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने अपनी पंचायत में स्वच्छता तथा शराबबंदी को लेकर सराहनीय कार्य कर पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश की।
जबना चौहान ने 4 वर्ष पूर्व 2018 में प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की स्थापना की। इसके माध्यम से इन्होंने महिला सशक्तिकरण तथा नशे के खिलाफ कार्य कर सामाजिक सरोकार के कार्य में अपना योगदान दिया।
वही, जबना चौहान ने समाज की कई समस्याओं को सरकार व प्रशासन के समक्ष भी प्रभावी ढंग से उठाया है। गत वर्ष 2022 में जबना चौहान ने आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नाचन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। जबना चौहान ने कहा कि वे समाज के उत्थान के लिए अपनी एनजीओ ओरिएंटल फाउंडेशन के माध्यम से ही कार्य करेगी।