शिमला, 21 मई : बीजेपी की केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के नौ साल बेमिसाल पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि 9 साल में देश की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल के दौरान सीमाओं पर तनाव बढ़ा है। नोटबंदी से आर्थिक हालात जर्जर हुई हैं। अब 2 हजार के नोट को वापिस लेकर यह बात साबित हो गई है कि नोटबंदी सरकार का गलत फैसला था। सरकार के 9 साल में देश का बुरा हाल हुआ है। देश में सांप्रदायिक माहौल तैयार किया गया है।