सुंदरनगर, 21 मई : किन्नौर जिला के टापरी में हुई राज्य स्तरीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मंडी जिला की महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम कोच व सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मंडी जिला ने इस प्रतियोगिता में कुल 5 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीते हैं। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग में बादल, 60 किलोग्राम में अंकुश और 92 किलोग्राम में कृष व साहिल जम्वाल तथा लड़कियों में कंगना ने फाइनल मैच में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
इसके अतिरिक्त 48 किलोग्राम वर्ग में चमन, 63.5 किलोग्राम में मोहम्मद समर और लड़कियों में रेणुका ने रजत पदक तथा 71 किलोग्राम में उर्बिक राणा, 67 किलोग्राम में दीपक तथा लड़कियों में प्रतिक्षा ने कांस्य पदक जीत मंडी जिला का नाम रोशन किया है। मंडी जिला बॉक्सिंग संघ के प्रधान सुरेश चौधरी, सदस्य खूब राम, नीरज, विनोद कुमार, निर्मल सिंह सहित अन्य ने इस जीत के लिए टीम और प्रशिक्षक नरेश कुमार को बधाई दी है।