सुंदरनगर, 20 मई : मंडी जिला में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें कहीं न कहीं एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है।

ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में चोरों ने चंदपुर स्थित शमशान घाट मोक्ष धाम में सेंधमारी कर दानपात्र को तोड़कर नगदी पर हाथ साफ किया है। मामले को लेकर मोक्ष धाम कमेटी ने शिकायत पत्र पुलिस थाना में देकर जांच की मांग की है।
चंदपुर श्मशान घाट विकास समिति के प्रेस सचिव अश्वनी कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोक्ष धाम में घुस कर दान पात्र को तोड़कर नगदी चुरा ली गई है।
वहीं डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।