संगड़ाह, 20 मई : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की गत्ताधार शाखा ने ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ के ग्राम नाया में जन धन सुरक्षा सप्ताह के तहत वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। राज्य सहकारी बैंक के इंचार्ज आदर्श ठाकुर ने इस शिविर में शिरकत की।

इंचार्ज आदर्श ठाकुर ने नाबार्ड और बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना जैसे PMSBY और PMJJV Y तथा अन्य सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को अवगत करवाया। इसमें महिलाओं और पुरुषों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना लाभ उठाने हेतु तुरन्त आवेदन किए।