नाहन, 20 मई : शहर के अरिहंत इंटरनेशनल (Arihant International School) ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्षों की भांति इस साल भी सिरमौर मुख्यालय स्थित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है l कुल 132 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे l विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है l
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की रचिता कश्यप ने मेडिकल संकाय में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 13 अंको की कमी की वजह से रचिता के हाथ से मेरिट फिसल गई। डिंपल ने 93.8 प्रतिशत हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया l इसी प्रकार से वंशिका ठाकुर 93.2 प्रतिशत एवं ध्रुवा और जिज्ञासु ने नॉन मेडिकल संकाय में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए l

प्रेस विज्ञप्ति में स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यह एक अत्यंत हर्ष का विषय है कि उन्नीस विद्यार्थियों ने 90 और 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए l राहुल गुप्ता व सुहानी ने क्रमशः कॉमर्स संकाय एवं कला संकाय 92 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया l नतीजा घोषित होने के बाद विद्यालय में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी l
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल,की निदेशक व प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने छात्रों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी l साहनी ने बताया कि कर्मठ छात्रों व अनुभवी शिक्षकों के परिश्रम से छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है l
स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की l