शिमला, 19 मई : हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सात खण्ड विकास अधिकारियों के तबादले व तैनाती की है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक भुंतर के खण्ड विकास अधिकारी मान सिंह को मंडी जिला के धनोतु का खण्ड विकास अधिकारी लगाया गया है। चम्बा जिला के चुआडी के खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चंद अब कांगड़ा जिला के फतेहपुर के खण्ड विकास अधिकारी होंगे।

फतेहपुर के खण्ड विकास अधिकारी निशा महाजन को इसी पद पर चम्बा जिला के तीसा भेजा गया है। जबकि तीसा के खण्ड विकास अधिकारी मनीष कुमार को चुआडी का खण्ड विकास अधिकारी तैनात किया गया है।
कुपवी के खण्ड विकास अधिकारी विनीत कुमार को चौपाल का खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह कुपवी के खण्ड विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। तैनाती का इंतज़ार कर रही हिमांशी को ऊना जिला के गगरेट और विनय कुमार को मंडी जिला के निहरी का खंड विकास अधिकारी तैनात किया गया है।