शिमला, 19 मई : हिमाचल प्रदेश की प्रशासनिक अधिकारी HAS ओशीन शर्मा (Oshin Sharma) एक डांस वीडियो पर ट्रोलिंग से बेहद आहत हैं। डांस वीडियो को वायरल करने वालों पर तो ओशीन ने सवाल उठाए हैं, साथ ही कमेंट करने वालों से भी ये पूछा है कि अवसर के मुताबिक ड्रैसअप (dress up) होने में क्या गलत है।
‘‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…’’इस पंक्ति का इस्तेमाल करते हुए ओशीन शर्मा ने वीडियो संदेश (dress up) में कहा कि अगर आपको कोई चीज विचलित करने वाली लगती है तो इस पर रिएक्ट करना चाहिए, मुझे भी ये ठीक नहीं लगा कि दो साल पुराने वीडियो को वायरल कर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि ओशीन शर्मा कुछ अरसा पहले व्यक्तिगत जीवन (personal life) को लेकर खासी चर्चा में आई थी। सोशल मीडिया (Social Media) ओशीन के साथ हमेशा खड़ा रहा। यूजर्स ने ओशीन को मेंटल ट्रामा से निकलने में खासी मदद की थी। ओशीन ने कहा कि यूजर्स ने लिखा….‘आपको हम आदर्श मानते थे, ये वीडियो देखकर हमारी बहू-बेटियों पर क्या असर पड़ेगा। प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) ने कहा कि ये कमेंट पढ़कर ही महसूस किया कि कुछ कहना चाहिए।

उनका कहना था कि डांस का वीडियो दो साल पुराना है। हिमाचल मेरा परिवार है। आप सब जानते हैं, कैसे परिस्थितियों से गुजरी हूं। घर की बेटी की तरह आपने इज्जत बख्शी है। ओशीन ने कहा कि उस वीडियो में कुछ ऐसा नहीं है जो गलत हो।
Man is a social animal…. कोई घर पर डांस करता है तो कोई बाहर करता है। ये वीडियो मेरे जन्मदिन का उस समय का है, जब मैं व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रही थी। मैंने खुद की आजादी को क्लेम किया था। उनका कहना था कि दो साल बाद कुछ न्यूज चैनल्स (News channels) व कुछ पेजिज ने वायरल कर दिया। ओशीन ने कहा कि चंद लाइक्स व कमेंटस के लिए वीडियो को दोबारा पोस्ट किया गया। ओशीन ने कहा कि मैं एक प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) हूं, जो चीज मेरे साथ जुड़ी है, उसका जवाब देना जरूरी है।
डांस के वायरल वीडियो में ट्रोलिंग से आहत HAS ओशीन शर्मा का संदेश, बोली…आसान नहीं महिला होना
महिला होना खुद में एक चुनौती है। आजाद महिला तो और भी कठिन है। ओशीन ने कहा कि सोशल मीडिया में देश की शीर्ष नेत्रियों को नहीं छोड़ा जाता तो वो क्या चीज हैं। हम औरतों का पहरावा नंबर वन रहा हैै। कुछ लोग लिख रहे हैं, डांस गलत नहीं है, लेकिन कपड़े किस तरह के पहने हैं। इस पर ओशीन ने कहा कि अलग-अलग अवसर के तरीके से कपड़े पहने जाते हैं।
ओशीन ने कहा कि हाल ही में तकरीबन तीन लाख रुपए के खर्च से एक स्कूल के बच्चों को डैस्क दिए गए। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए भी कुछ खास किया गया था। दुख इस बात का है कि लोगों को डांस देखकर मजा आ रहा है, टिप्पणियां कर रहे हैं। लेकिन स्कूल व बुजुर्गों से जुड़ी खबरों को प्रकाशित नहीं किया गया।
ओशीन ने सवाल पूछा, ‘ये क्यों नहीं लिखा कि एक महिला अधिकारी (lady officer) ने अच्छा कार्य किया है।’ उन्होंने कहा कि एक ओल्ड एज होम से भी जुड़ी हूं, एक दिन सैलून में बुजुर्गों का मेकओवर करवाया गया। उन्होंने कहा कि नाचने के वीडियो को वायरल कर सकते हैं तो अच्छे कार्यों को भी वायरल किया जाना चाहिए। ओशीन ने कहा कि अच्छे न्यूज चैनल्स की भी समाज को आवश्यकता है। ओशीन ने ये भी कहा कि अच्छा कार्य करते रहिए, आचरण को लेकर तो सवाल उठते ही रहेंगे।
अंतिम पंक्तियों में ओशीन ने जोर देकर कहा कि अगर दो साल पुराने वीडियो में डांस कर किसी की भावना को ठेस लगी है तो वो माफी मांगती हैं। उन्होंने कहा कि हम तो जी तो 21वीं सदी में रहें लेकिन सोच अभी भी पुरानी है।