हमीरपुर, 18 मई : उपमंडल नादौन की झलान पंचायत के लोहारली गांव की शीतल का चयन कॉलेज कैडर (college cadre) में असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) के तौर पर हुआ है। बेहद साधारण परिवार से संबंध रखने वाली शीतल की इस उपलब्धि पर परिवार सहित क्षेत्र भर में खुशी की लहर है। घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

शीतल वर्तमान समय में अर्थशास्त्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) में पीएचडी कर रही है। शीतल की स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से हुई है, जबकि नादौन डिग्री कॉलेज से उसने बीए किया है। इसके बाद 2019 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र (Economics) में एमए की पढ़ाई पूरी की। इसी वर्ष शीतल ने कड़ी मेहनत करके नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली और साथ ही पीएचडी (Ph.D)की पढ़ाई आरंभ कर दी। शीतल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।
शीतल के छोटी बहन और दो जुड़वा भाई हैं। जबकि माता सुमन देवी गृहणी है। शीतल के पिता संदीप कुमार पेशे से किसान हैं।