नाहन, 18 मई : वैसे तो बेशुमार शैक्षणिक संस्थानों द्वारा युवाओं को सैंकड़ों प्रोफेशनल कोर्स करवाए जाते हैं। रोजगार मिले न मिले, संस्थान की गारंटी नहीं होती। युवाओं में जेबीटी के कोर्स की खासी होड़ है, लेकिन युवा संस्थान के चयन में चूक जाते हैं।

शहर के आस्था स्पेशल स्कूल (Aastha Special School) द्वारा जेबीटी (JBT) के दो वर्षीय कोर्स को करवाया जाता है, लेकिन ये अन्य शैक्षणिक संस्थानों से बिलकुल भिन्न है। इसकी विशेषत ये है कि आस्था स्पेशल स्कूल से डिप्लोमा करने वालों को स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) का भी डिप्लोमा हासिल हो जाता है।
#Nahan : आस्था स्कूल में प्रारंभिक व विशेष शिक्षा कोर्स का दोहरा फायदा, रजिस्ट्रेशन शुरू…
आस्था स्पेशल स्कूल ने वीरवार को उन विद्यार्थियों की सूची जारी की, जिन्होंने डिप्लोमा के बाद सरकारी व निजी क्षेत्र में स्पेशल एजुकेटर का पद प्राप्त करने में सफलता अर्जित की है। रोजगार हासिल करने के साथ-साथ 20 विद्यार्थी जेबीटी के पदों की नियमित भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं।
संस्थान से डिप्लोमा करने वाली अंजना कुमारी, नीलाक्षा, तारा देवी, आंचल ठाकुर, ममता व अनीता को मोहाली के आरंभ सैंटर फाॅर स्पेशल चिल्ड्रन में रोजगार मिला है। इसके अलावा राजस्थान के श्री गंगानगर के जुबिन स्पेशल स्कूल में रवि कुमार को नौकरी मिल गई है।
नाहनः JBT व स्पेशल एजुकेटर के डिप्लोमे की नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, आस्था स्कूल में काउंसलिंग शुरू…
आस्था स्पेशल स्कूल में संस्थान से डिप्लोमा करने वाली किरण देवी को एसओबी कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा आस्था स्पेशल स्कूल में डिप्लोमाधारक मोनिका शर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, किरण देवी, अंजना कुमारी, मेघा गौड़ को भी रोजगार प्राप्त हुआ है। सरकारी क्षेत्र में आउटसोर्स आधार पर विदुषी अग्रवाल की नियुक्ति स्पेशल एजुकेटर के तौर पर राजगढ़ व भारती भट्टी की नियुक्ति माजरा में हुई है।
आस्था स्पेशल स्कूल की समन्वयक रूचि कोटिया ने बताया कि जेबीटी का डिप्लोमा करने के इच्छुक युवाओं के लिए ये कोर्स बेहतरीन विकल्प है। इसे चुनकर डिप्लोमाधारक दो पदों की पात्रता प्राप्त कर लेता है। उदाहरण के तौर पर अगर सरकार स्पेशल एजुकेटर के पद के आवेदन मांगती है तो भी अप्लाई किया जा सकता है, साथ ही जेबीटी के पदों पर भी आवेदन हो सकता है। उनका कहना था कि कोर्स में दाखिले का निर्णय विचार विमर्श के बाद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा निशुल्क काउंसलिंग उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए मोबाइल नंबर 70186-95842, 98059-20934 व 98164-98494 पर संपर्क किया जा सकता है।