शिमला, 19 मई : बीजेपी सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर में विपक्षी दल व कई अन्य संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। शिमला में भी आज वामपंथी संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव फालमा चौहान ने कहा कि महिला पहलवान लंबे समय से धरने पर बैठी है। बीजेपी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और बेटी खिलाओ का नारा देती है। लेकिन बेटियों के साथ हो रहे शोषण को देख नहीं पा रही हैं। धरने पर बैठे पहलवानों के साथ केंद्र सरकार की पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है।
हरियाणा में भी बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा महिला के साथ यौन शोषण पर कार्रवाई नहीं की गई है। बीजेपी सरकार दोषियों पर कार्रवाई न कर दोषियों को बचा रही है। इसके खिलाफ जनवादी महिला समिति, किसान सभा, सीटू, हिमाचल किसान सभा, डीवाईएफआई, एसएफआई व दलित शोषण मुक्ति मंच रोष व्यक्त कर कार्यवाही की मांग कर रहा है।