कांगड़ा / आशीष शर्मा : पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत कोहाला में एक युवक द्वारा गलती से जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिंकू (30) ने जहरीले पदार्थ का गलती से सेवन कर लिया।

परिवार वाले उसे उपचार के लिए डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले गए, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।