राजगढ़, 16 मई : संगड़ाह उपमंडल के लानाचेता- खैरी मार्ग पर आए सड़क हादसे में चार लोगों की जाने गई। मृतकों में दम्पति सहित तीन 4 की मौत हो गई। सभी मृतक राजगढ़ उपमंडल के रहने वाले थे। तीन पंचायतों में जब तीन चिताओं पर चार लोगों का अंतिम संस्कार हुआ तो यह मंजर हर किसी को ग़मगीन कर देने वाला था।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक दंपति के लिए एक ही चिता बनाई गई, जहां दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। जबकि उनकी बेटी का थनोंगा और बेटी के मामा कमलराज का फग्गू गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ।

बेटी का इलाज करवाने निकले थे दम्पति
दरअसल दंपति जीवन सिंह, उनकी पत्नी सुमा देवी अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए घर से निकले थे। दम्पति ने नहीं सोचा होगा कि यह यात्रा उनकी ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी व उसके मामा की भी अंतिम यात्रा साबित हो जाएगी। लानाचेता- खैरी मार्ग में पबौर के समीप कार दुर्घटना में मारे गए चार लोगों में शामिल रुग निवासी जीवन सिंह, उनकी पत्नी सुमा देवी ने अपनी बेटी रेखा का विवाह कुछ साल पहले थनोगा में करवाया था। कुछ वर्षों पूर्व रेखा के पति का निधन हो गया था और उसके बाद वह बीमार रहने लगी। इसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ मायके में माता पिता के पास ही रह रही थी।
जानकारी मिली है कि सोमवार शाम जीवन सिंह, पत्नी और अपने रिश्तेदार को लेकर बेटी को इलाज के लिए लानाचेता ले गए। रात को वहीं रुके और मंगलवार प्रातः करीब पांच बजे वहां से घर लौटते वक्त पबौर के समीप हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में कोई भी नहीं बच पाया। मंगलवार को तीन पंचायतों में तीन चिताओं पर चार लोगों अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे के बाद समूचे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।