सोलन, 16 मई : किन्नौर की पूनम नेगी मंगलवार को शोघी बैरियर (Shoghi Barrier) पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है। पूनम की यह हड़ताल पिछले लंबे समय से उठाई जा रही अनाधिकृत वॉल्वो बसों (volvo buses) के चलाए जाने व निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाए जाने के विरोध में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से बाहरी राज्यों से आने वाली निजी वोल्वो बसें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रही हैं। समय समय पर इनमें से कई बसों के चालान भी हुए हैं व कई बसों को ब्लैकलिस्ट (blacklist) भी किया जा चुका है। लेकिन बावजूद इसके अभी भी ये बसें धड़ल्ले से चल रही हैं। सरकार के ध्यान में लाने के बावजूद सरकार इन बसों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। बसों के चलने से सरकार को टैक्स भर रहे टैक्सी चालकों (taxi drivers) व एचआरटीसी (HRTC) को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं ये वॉल्वो बसें गैरकानूनी तरीके से मुनाफा कमाने में लगी हुई हैं। ये सीधे तौर पर सरकार के सभी नियमों को मानने वाले व समय समय पर टैक्स भरने वाले टैक्सी चालकों व प्रदेश की आम जनता के साथ खिलवाड़ है।

पूनम नेगी ने सरकार द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठने का कदम उठाया गया है। वहीं यदि सरकार अभी इस मुद्दे पर कोई बातचीत या उचित कार्रवाई नहीं को जाती है तो 18 मई से राज्य सचिवालय (secretariat) के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और इसकी पूर्णतया जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।