शिमला, 15 मई : हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को एक और विभाग का जिम्मा मिला है। मुकेश अग्निहोत्री सहकारिता विभाग का दायित्व भी सम्भालेंगे। वह पहले ही जल शक्ति विभाग, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से सोमवार को उन्हें सहकारिता विभाग सौंपने की अधिसूचना जारी हुई है। इससे पहले इस विभाग का आवंटन नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे देख रहे थे।
दरअसल मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, कार्मिक विभाग अपने पास रखा है, इसके साथ ही जो विभाग किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, वो भी मुख्यमंत्री के ही पास हैं। पूर्व भाजपा शासनकाल में सहकारिता विभाग का कार्यभार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने संभाला था।