धर्मशाला, 14 मई : जिला मुख्यालय के उथड़ाग्रां में एक दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित 5 लोगों की जान चली गई। जबकि एक महिला घायल बताई जा रही है। मौके पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ के जवान भी पहुंच चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एक कैंटर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस कैंटर में लोग गेहूं की कटाई कर उसे लाद कर ला रहे थे। उथड़ाग्रां के समीप संपर्क मार्ग पर कैंटर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे। मौके पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ के जवान भी पहुंच चुके हैं।
उधर, मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में एक कैंटर दुर्घटना में 5 लोगों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला एवं अस्पताल प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों को श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। घायलों को फौरी राहत के रूप में 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।