मंडी, 14 मई : पुरानी पेंशन बहाली के लिए आभार रैली की तारीख तय हो गई है। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी 28 मई को धर्मशाला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार का आभार जताएंगे। इस बात की जानकारी रविवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि सीएम सुक्खू से उन्हें आभार समारोह के लिए 28 मई का समय मिला है। उस दिन धर्मशाला में प्रदेश के एक लाख से अधिक कर्मचारी सरकार का आभार जताने पहुंचेंगे। सरकार ने उसी रूप में पुरानी पेंशन को बहाल किया है जिस रूप में कर्मचारी मांग कर रहे थे। यह कर्मचारियों के लिए सुक्खू सरकार की सबसे बड़ी सौगात है और इस बड़ी सौगात का आभार भी बड़े स्तर पर जताया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से 28 मई को धर्मशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की है।
प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सरकार ने ओपीएस के साथ एनपीएस का प्रावधान भी रखा है। अभी तक 30 से 35 हजार कर्मचारी ओपीएस प्राप्ति के लिए अपना हलफनामा दे चुके हैं। जीपीएफ के खाते खोलने में समय लग रहा है इसलिए कर्मचारी जल्दबाजी में कोई प्रतिक्रिया न दें और धैर्य बनाए रखें। जो पेंशन के दायरे में नहीं आ रहे हैं उनके लिए भी महासंघ अपने प्रयास कर रहा है। केंद्र सरकार को जो कर्मचारियों और सरकार का अंशदान देने को है उसे वापिस लाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।