ऊना, 14 मई : जिला विधानसभा क्षेत्र के गांव बीनेवाल की मनप्रीत कौर संधू ने सेना में मेजर का पद हासिल किया है। 33 वर्षीय मनप्रीत ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (military nursing service) की कमीशन परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव के साथ जिले का नाम रोशन किया है। मनप्रीत के पिता बलविंदर सिंह संधू पीएसीएल नंगल में नौकरी करते है। बचपन से ही मनप्रीत का सेना में जाने का सपना था।

मनप्रीत ने नर्सिंग की पढ़ाई शिवालिक मॉडल स्कूल (Shivalik Model School) नया नंगल में की थी, जबकि बीएससी नर्सिंग की डिग्री नवांशहर से की। एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing) की डिग्री बाबा फरीद विवि फरीदकोट से हासिल की थी। मनप्रीत ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग (health Department) में भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा दी थी, जिसे मनप्रीत ने उत्तीर्ण किया था। लेकिन उसका सपना सेना में जाने का था जिसके लिए उन्होंने नर्सिंग कमीशन का टेस्ट दिया व सफलता भी हासिल की।
2017 में मनप्रीत ने लेफ्टिनेंट (Lieutenant) का पद हासिल किया और उनकी पोस्टिंग झारखंड में हुई। उसके बाद 2019 में मनप्रीत ने कैप्टन का पद हासिल किया और उनकी पोस्टिंग असम में हुई। अब असम में मेजर का पद हासिल कर वहीं अपनी सेवाएं दे रही है।